{ads}

मिस राजस्थान 2021 का हुआ आगाज़, एक महीने तक चलेंगे ऑडिशंस

 

मिस राजस्थान 2021 के ऑडिशंस 25 जुलाई से हुए शुरू जिसमे राजस्थान से 5300 लड़कियों ने कराया खुद को रजिस्टर। मिस राजस्थान के ऑर्गनाइज़र योगेश मिश्रा ने बताया की ऑडिशंस पुरे एक महीने तक चलेंगे जिसमें से 100 लड़कियों को इंटरव्यू राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट करा जायेगा।  इसी के साथ 3 लड़कियों को मौका मिलेगा इंटरव्यू राउंड में डायरेक्ट एंट्री पाने का वाइल्ड कार्ड के थ्रू।  वाइल्ड कार्ड एंट्री प्रोसेस मिस राजस्थान के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर हो रहा है जिसमे जिन भी 3 लड़कियों को सबसे ज़्यदा व्यूज और लाइक्स मिलेंगे वह तीनों डायरेक्ट इंटरव्यू राउंड में जाएँगी।



इसी के साथ योगेश मिश्रा ने यह भी बताया की 28 फ़िनलिस्ट्स भी इन्ही में से चुनी जाएँगी। कोविड का पूरा ध्यान रखते हुए मिस राजस्थान का फिनाले अक्टूबर में किया जायेगा पूरे 1 हफ्ते के लिए  जिनमें 28 लड़कियां फाइट करेंगी मिस राजस्थान 2021 के टाइटल के लिए।  पुरे 1 महीने तक चलेगा मिस राजस्थान 2021 का ग्रूमिंग सेशन जिसमें अलग अलग फैशन एक्टिविटीज होंगी राजस्थान के अलग अलग शहरों में।

Top Post Ad

Below Post Ad

Copyright Footer