मिस राजस्थान 2025 टैलेंट राउंड में फाइनलिस्ट्स का जलवा, इवेंट कैलेंडर भी हुआ लॉन्च

 


जयपुर। राजस्थान के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट मिस राजस्थान 2025 के टैलेंट राउंड का भव्य आयोजन अनंता जयपुर में किया गया। यह आयोजन फ्यूजन ग्रुप द्वारा रवि सूर्या ग्रुप और अनंता जयपुर के सहयोग से संपन्न हुआ। 


आयोजक योगेश मिश्रा और निमिषा मिश्रा ने बताया कि मिस राजस्थान का यह 27वां संस्करण है और यह राज्य का सबसे पुराना ब्यूटी पेजेंट है, जिसकी विजेता गर्ल्स हर साल नेशनल और इंटरनेशनल पेजेंट्स के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई करती हैं और राजस्थान का नाम रोशन करती हैं।


इस वर्ष 5000 प्रतिभागियों में से चयनित टॉप 28 फाइनलिस्ट्स ने टैलेंट राउंड में अपने हुनर का प्रदर्शन किया। अब 9 दिनों का फिनाले वीक 5-6 जुलाई को अनंता जयपुर, 7-11 जुलाई रूपगढ़ पैलेस दिल्ली रोड, और 12-13 जुलाई होटल रॉयल ऑर्किड दुर्गापुरा में आयोजित किया जाएगा। ग्रैंड फिनाले 13 अगस्त को बी.एम. बिरला ऑडिटोरियम में होगा।


फिनाले में मीनाक्षी सोलंकी द्वारा रिच एंड रॉयल थीम पर मेकओवर किया जाएगा और जयपुर की प्रसिद्ध डिजाइनर माधुरी चेतवानी का रॉयल कलेक्शन शोकेस होगा। साथ ही निवारा कॉलेज ऑफ डिजाइन के स्टूडेंट्स भी ओपनिंग एक्ट में अपने गारमेंट्स प्रस्तुत करेंगे।


टैलेंट राउंड को जज करने पहुंचे डॉ. दिनेश गुप्ता, एकता जैन, अनंता जयपुर के जीएम सी.पी. राठौड़, होटल पार्क ओशिएन के चेयरमैन संदीप जैन, रॉयल ऑर्किड के जीएम अतुल शर्मा, वासु जैन और निवारा कॉलेज की डायरेक्टर दीपा भाटी। गेस्ट ऑफ ऑनर सफारी ग्रुप के पवन गोयल रहे। उन्होंने कहा, “मिस राजस्थान ऑर्गेनाइजेशन किसी भी प्रतिभागी से कोई शुल्क नहीं लेता और 1 महीने की ग्रूमिंग ट्रेनिंग देता है, जो बहुत सराहनीय है।”

जगमगाती लाइट्स के बीच फाइनलिस्ट्स ने डांस, सिंगिंग, एक्टिंग और पेंटिंग जैसी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। हर प्रतिभागी ने अपने टैलेंट का बेहतरीन प्रदर्शन किया। किसी के साथ उनकी मां थीं तो किसी के साथ उनके पापा, और पूरा माहौल मिस राजस्थान 2025 के इस शानदार टैलेंट राउंड को यादगार बना गया।