जयपुर। राजस्थान की फैशन और ब्यूटी की दुनिया में एक नया नाम उभरा है। एलिट मिस राजस्थान 2025 (सीजन-12) के ग्रैंड फिनाले में देबोस्मिता ने विजेता का खिताब जीत लिया। मानसरोवर के अनंत महल में हुए इस शानदार आयोजन में प्रदेश के कोने-कोने से आई 30 चुनिंदा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। हर राउंड में ग्लैमर, ग्रेस और बुद्धिमत्ता का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिला, लेकिन देबोस्मिता की लगातार शानदार परफॉर्मेंस ने उन्हें सबसे आगे रखा।
यह जीत महज एक शाम की चमक नहीं, बल्कि चार महीनों की सघन ट्रेनिंग और अनुशासन का फल है। रैंप पर देबोस्मिता की आत्मविश्वास से भरी वॉक और संतुलित बॉडी लैंग्वेज शुरू से ही जजों का ध्यान खींच रही थी। क्वेश्चन-आंसर सेशन में उनकी स्पष्ट सोच और बिना हिचक जवाब ने सबको प्रभावित किया। जजों का मानना था कि देबोस्मिता में राजस्थान को नेशनल लेवल पर रिप्रेजेंट करने की पूरी काबिलियत है। उनकी इस सफलता से राज्य की युवा पीढ़ी को बड़ा संदेश मिला है – मेहनत और आत्मविश्वास से कोई भी सपना हकीकत बन सकता है।
फर्स्ट रनर-अप का ताज लक्ष्मी विजय को मिला, जिनकी स्थिरता और बैलेंस्ड परफॉर्मेंस सराहनीय रही। सेकंड रनर-अप चूरू के गोगासर गांव की पारुल जेदू बनीं। छोटे कस्बों से आने वाली इन प्रतिभाओं की कामयाबी ने साबित किया कि बड़े प्लेटफॉर्म के लिए बड़े शहर होना जरूरी नहीं।
टॉप-6 फाइनलिस्ट्स इस प्रकार रहीं:
- विजेता: देबोस्मिता
- फर्स्ट रनर-अप: लक्ष्मी विजय
- सेकंड रनर-अप: पारुल जेदू
- थर्ड रनर-अप: युविका गहलोत
- फोर्थ रनर-अप: इस्मत कौर भसीन
- फिफ्थ रनर-अप: ज्योति सोनी
प्रोग्राम की शुरुआत धमाकेदार ओपनिंग परफॉर्मेंस से हुई। विभिन्न राउंड्स में डिजाइनर वेयर्स पर रैंप वॉक दर्शकों का मुख्य आकर्षण रहा। फिनाले राउंड में सभी 30 प्रतियोगियों ने डिजाइनर हिना बलानी के स्पेशल गाउन्स में वॉक की, जिसने पूरे इवेंट को यादगार बना दिया।
फाउंडर डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया, “एक विजेता चुनना आसान नहीं होता क्योंकि कई लड़कियों में वह पोटेंशियल होता है। देबोस्मिता को उनकी कंसिस्टेंट एक्सीलेंस और बैलेंस्ड पर्सनैलिटी के आधार पर चुना गया। हमारा लक्ष्य हर टैलेंट को बराबरी का मौका देना है।”
स्पेशल अवॉर्ड्स में मोनिका चौधरी, पूजा गौर और संतोष सिन्हा को स्कूटी दी गई। शगुन भारद्वाज को स्पेशल टैलेंट अवॉर्ड मिला।
इवेंट में प्रमुख अतिथि रहे – चेरी ब्रांड से विकास और ममता, वायन ब्रांड से राधिका अग्रवाल व तनिष्का अग्रवाल, डिजाइनर हिना बलानी, स्टूडियो रियलिटी से सुमित शर्मा, अलंकार रिसोर्ट डायरेक्टर मनोज मलानी और जेडी माहेश्वरी। जज पैनल में सीनियर मेंटोर आकांक्षा भल्ला, तनु चौधरी, पीहू चौधरी, शीना पराशर, फिरदौस, मिताली, मुस्कान मिश्री, हुलसिता, निशा चौहान और उदयपुर शो डायरेक्टर अजय नायर शामिल थे।
एलिट मिस राजस्थान 2025 का यह सीजन देबोस्मिता की जीत के साथ-साथ उन सभी युवतियों की कहानी है जो अपने सपनों को पंख दे रही हैं। यह प्लेटफॉर्म राजस्थान की महिला प्रतिभाओं को नई ऊंचाइयां छूने की प्रेरणा देता रहेगा।

