रोटरी क्लब जयपुर व नारंग हॉस्पिटल ने मिलकर लगाया विशाल रक्तदान शिविर।
रोटरी क्लब जयपुर और नारंग हॉस्पिटल, वैशाली नगर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सुबह से शुरू हुए इस कैंप में शहर के प्रख्यात चिकित्सकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इसी दौरान मिसेज इंडिया ग्लैम आइकन महिमा यादव ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। महिमा ने ब्लड डोनेट करने वाले युवाओं एवं कई अन्य लोगों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
शिविर की शुरुआत अस्पताल प्रशासन और रोटरी क्लब पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इसके बाद उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने लोगों को रक्तदान के महत्व और इससे जुड़ी जिम्मेदारी के बारे में जागरूक किया। जयपुर के कई गणमान्य डॉक्टर स्वयं रक्तदान करने पहुंचे, जिससे वातावरण में एक सकारात्मक संदेश प्रसारित हुआ कि स्वस्थ समाज की शुरुआत खुद एक कदम बढ़ाने से होती है। जनप्रतिनिधियों ने भी रक्तदान कर मिसाल कायम की।
गौरतलब है कि महिमा काफी लंबे समय से समाज सेवा के कार्यों में एक्टिव हैं। इसी के साथ साथ वह मॉडलिंग में भी काफी नाम कमा चुकी हैं। महिमा पूर्व में मिसेज इंडिया ग्लैम आइकन का टाइटल भी जीत चुकी हैं।
