भादसोड़ा/उदयपुर, 30 जून 2025। श्री रतन वृद्धि मोतीलाल मेहता चैरिटेबल ट्रस्ट, भादसोड़ा (जिला चित्तौड़गढ़) में "टेलरिंग एवं अपैरल डिजाइनिंग" विषयक व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की संकल्पना एमपीयूएटी, उदयपुर के पूर्व कुलपति एवं आईसीएआर के पूर्व उप महानिदेशक (शिक्षा) डॉ. एस.एल. मेहता के मार्गदर्शन में की गई।
समारोह के मुख्य अतिथि महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक थे। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली ग्रामीण बालिकाओं और महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि टेलरिंग और अपैरल डिजाइनिंग के क्षेत्र में उद्यमिता की असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं फैशन एवं टेक्सटाइल डिजाइनर, बुटीक संचालक, कंप्यूटर आधारित डिजाइन विशेषज्ञ, टेक्सटाइल इंडस्ट्री में गुणवत्ता नियंत्रक, सरकारी योजनाओं में महिला सशक्तिकरण विशेषज्ञ या फैशन कंसल्टेंट बन सकती हैं।
डॉ. कर्नाटक ने डॉ. एस.एल. मेहता के शिक्षा और ग्रामीण उत्थान के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे पीढ़ियों को प्रेरित कर रहे हैं। कार्यक्रम में एमएलएसयू, जीजीटीयू बांसवाड़ा और एमपीयूएटी के पूर्व कुलपति प्रो. आई.वी. त्रिवेदी तथा प्रो. यू.एस. शर्मा की उपस्थिति ने भी गरिमा बढ़ाई। इनके उच्च शिक्षा और प्रशासन में योगदान उल्लेखनीय हैं।
कार्यक्रम आयोजक डॉ. एस.एल. मेहता ने बताया कि प्रशिक्षण में प्रायोगिक दक्षता पर विशेष ध्यान दिया गया। ट्रस्ट द्वारा मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति, नवोदय स्कूल प्रवेश परीक्षा की कोचिंग, कंप्यूटर शिक्षा, इंग्लिश स्पीकिंग और कैलीग्राफी जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं, जिससे क्षेत्र के सैकड़ों विद्यार्थी लाभान्वित हुए हैं। इस प्रशिक्षण में 40 ग्रामीण बालिकाओं और महिलाओं ने सिलाई एवं वस्त्र निर्माण का प्रशिक्षण प्राप्त किया। समापन समारोह में उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।