{ads}

अब कांग्रेस पर धोबी-पछाड़; बातों में ही 4 करोड़ का घोटाला

 


बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता कोल राज्यवर्धन राठौर बीजेपी और कांग्रेस की सियासी जंग में तेज मिर्च का बघार लगाते नज़र आ रहे हैं। उन्होंने हाल ही में देसी मंच, कू पर एक वीडियो की ऐसी क्लिप साझा की है, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गाँधी भरी सभा में दो तरफा बात करते दिखाई पड़ रहे हैं। इस पोस्ट के माध्यम से कोल ने कहा है" "20 सेकंड में जो चार करोड़ का घोटाला कर दे, वह कांग्रेस।"

दरअसल यह वीडियो दो हिस्सों में बंटी हुई है, जिसके दोनों ही भाग एक ही सभा के हैं। पहली क्लिप में राहुल को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि यूपीए की सरकार ने 23 करोड़ लोगों को 10 साल पहले गरीबी से निकाला था। वहीं दूसरी क्लिप में राहुल ने इस संख्या को 23 करोड़ से बढाकर सीधे 27 करोड़ कर दी। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि राहुल ने देखकर भी आँकड़ों में थोड़ा बहुत नहीं, बल्कि सीधे चार करोड़ का घोटाला कर दिया है। इस पर धोबी-पछाड़ लगाने हुए कोल ने यह टिप्पणी की कि 20 सेकंड में जो चार करोड़ का घोटाला कर दे, वह कांग्रेस। इससे पहले भी राहुल के कई गलत आँकड़ों और बयानों के वीडियोज़ सोशल मिडिया पर लम्बे समय से वायरल होते आ रहे हैं। अब यूँ कह लें कि ये भाषण देने से पहले की गई तैयारियों की कमी है, या भाषण देने से चंद मिनटों पहले उठाए गए पर्चे को देखकर बोलने की आदत। मसला जो भी हो, लेकिन कुछ हद तक सही ही है, और बयान में फेर-बदल बड़े घोटालों का छोटा-सा उदाहरण है

 

Tags

Top Post Ad

Below Post Ad

Copyright Footer