{ads}

गुजरात के अहमदाबाद से स्मिता घोष का फॉरएवर मिस एन्ड मिसेज इंडिया के ग्रैंड फिनाले व फैशन वीक के लिए हुआ सेलेक्शन


 
राजधानी जयपुर में फॉरएवर स्टार इंडिया अवॉर्ड्स की ओर से 17 से 20 दिसंबर को टोंक रोड स्थित मैरियट होटल में चार दिवसीय मेगा ब्यूटी एवं अवॉर्ड इवेंट होने जा रहा है। जिसमें गुजरात के अहमदाबाद से स्मिता घोष को बेस्ट पेजेंट ग्रूमर के तौर पर चुना गया है। 
 
इन चार दिन तक चलने वाली एक्टिविटीज में फॉरएवर मिस व मिसेज इंडिया का ग्रैंड फिनाले, फॉरएवर फैशन वीक व अवॉर्ड शो का आयोजन किया जाएगा। फॉरएवर मिस व मिसेज इंडिया के ग्रैंड फिनाले व फॉरएवर फैशन वीक में देश भर के नामचीन 150 से ज्यादा फैशन डिज़ाइनर अपने क्रिएटिव व यूनिक कलेक्शन को रैंप पर शोकेस करेंगे। 

फॉरएवर फैशन वीक इंडिया का सबसे अनोखा शो होने जा रहा है जिसमें कई फिल्मी हस्तियां भी शामिल होंगी। इस शो में मिस इंडिया, मिसेज इंडिया के अलावा पूरे इंडिया से हर शहर व स्टेट की विनर्स भी शामिल होंगी। 20 दिसंबर को सुपर हीरो व सुपर वुमेन अवॉर्ड भी दिए जाएँगे।

Top Post Ad

Below Post Ad

Copyright Footer