{ads}

रिलीज के लिए तैयार है फिल्म 'अंतर्व्यथा'


मुंबई : बहुत कम ऐसा होता है कि फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाने और अवार्ड पाने के बाद कोई फिल्म सिनेमाघरों में भी रिलीज हो पाती है लेकिन निर्देशक केशव आर्य की मूवी 'अंतर्व्यथा' की यह खुशकिस्मती है कि फिल्म फेस्टिवल्स का दौरा करने के बाद यह फिल्म दिसम्बर में इतने बड़े लेवल पर रिलीज हो रही है। अब तक 14 फिल्म फेस्टिवल्स में इसे 8 अवार्ड्स मिल चुके हैं जिसमे बेस्ट डेब्यू फिल्म मेकर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर के अवार्ड शामिल हैं। लगभग 20 वर्षो से थिएटर से जुड़े रहे केशव आर्य ने काफी शॉर्ट फिल्में भी बनाई हैं। इस फिल्म के को प्रोड्यूसर अक्षय यादव हैं।
    केशव आर्य कहते हैं कि फिल्मों को आजकल रिलीज करना बड़ा चैलेन्ज बन गया है लेकिन मैं खुश हूँ कि हमारी फिल्म रिलीज हो रही है। पहले यह फिल्म केवल फेस्टिवल के लिए बनाई थी लेकिन अब यह थिएटर में रिलीज होने जा रही है। चूँकि फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली फिल्मो में गाने नहीं होते इसलिए बाद में हमने सिनेमाघरों में रिलीज के लिए इसमें कई गाने ऐड किये हैं। मेरे लिए यह फिल्म बेहद खास है और इसे बनाने में मुझे कई मुश्किलें आईं, मगर मेरा मानना है कि उन्हीं के ख्वाब पूरे होते हैं जिनके सपनो में जान हो, पैरों से कुछ नहीं होता इरादों में उड़ान हो। कबीरा फेम तोची रैना ने इसमें खूबसूरत संगीत दिया है। फिल्म में हेमंत पाण्डेय, कुलदीप सरीन, गुलशन पाण्डेय जैसे कलाकार हैं जबकि केशव आर्या ने भी इसमें अदाकारी की है।  

Top Post Ad

Below Post Ad

Copyright Footer