{ads}

बंधेज लहरिया थीम पर आयोजित हुआ किड्स फैशन शो "इंडियाज लिटिल स्टार 2019"

नन्हें मुन्हे बच्चे, नटखट अदाएं, कलरफुल कपड़े, सतरंगी बैकग्राउंड व चेहरे पर चुलबुली मुस्कान। मौका था राजधानी जयपुर में मालवीय नगर स्थित फोर्ट रेस्टोरेंट में आयोजित हुए स्टेट लेवल किड्स फैशन शो इंडियाज लिटिल स्टार 2019 का। जहाँ बंधेज लहरिया थीम पर सम्पन्न हुए इस फैशन शो में 100 से अधिक बच्चों ने रैम्प पर वॉक कर अपना हुनर दिखाया व अपने ही अंदाज में जलवा बिखेरा।  
शो डायरेक्टर पारस घेंगट एवं शो प्रोड्यूसर अनीता तिवारी ने बताया की शो का यह पहला सीजन है। इस शो के दौरान 3 से 12 साल के गर्ल्स व बॉयज केटेगरी में बच्चों ने 4 सीक्वेंस में बंधेज लहरिया, एथनिक व वेस्टर्न कलेक्शन रैम्प पर शोकेस किया है। साथ ही उन्होंने बताया की शो के फिनाले से पहले फैशन इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स द्वारा ग्रूमिंग, वर्कशॉप सेशन व मॉडलिंग टिप्स देकर शो के सभी किड्स पार्टिसिपेंट्स को ग्रूम किया गया। 
इस शो का उद्देश्य बच्चों के अंदर छुपे हुए टैलेंट को बाहर लाना व उनकी प्रतिभा को एक मंच देना है। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से हमने फैशन व टैलेंट से वंचित रह जाने वाले गूंगे व बहरे बच्चों को भी उनकी प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका दिया है। शो का मंच संचालन एंकर वीर द्वारा किया गया। 

इस फैशन शो में ड्रेसेज कलेक्शन डिज़ाइनर शिल्पा जैन, अपूर्व, प्रीति अग्रवाल व शालू द्वारा,ज्वेलरी कलेक्शन शिल्पा जैन एवं मेकओवर कबीर दोई द्वारा प्रेजेंट किया गया। शो में गेस्ट के रूप में बीना गुप्ता उपस्थित रहीं।

Top Post Ad

Below Post Ad

Copyright Footer